fbpx
ख़बरेंमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

विंध्याचल मंदिर में आपस में भिड़ गए पुरोहित, ये है विवाद की वजह


मिर्जापुर। विंध्याचल देवी मंदिर में पुरोहितों के बीच विवाद नई बात नहीं है। पुरोहितों की मनमानी इस कदर है कि कभी आपस में तो कभी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ जाते हैं। कभी कभी तो दर्शनार्थियों तक से मारपीट कर लेते हैं। बहरहाल ऐसा ही कुछ मामला शुक्रवार को देखने को मिला। दोपहर 12 बजे मां विंध्यवासिनी का श्रृंगार होने के लिये मंदिर बंद होने जा रहा था कि दो पुरोहित अपने-अपने यजमान को आगे दर्शन कराने के लिए लाइन तोड़कर आगे जाने लगे। इसी प्रयास में पहले पुरोहितों में झगड़ा हुआ फिर दर्शनार्थियों और पुरोहितों में लड़ाई हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। लेकिन आरोप है कि कुछ देर बाद एक पक्ष के लोग गोलबंद होकर आए और दूसरे पक्ष से फिर मारपीट कर ली। मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। दोनों पक्षों ने विंध्याचल कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि विंध्याचल मंदिर में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। आए दिन मारपीट की घटननाओं से काफी किरकिरी होती है।

Leave a Reply

Back to top button