fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

दंगाइयों से निबटने को तैयार चंदौली पुलिस, बलवा ड्रिल में असलहा चलाने व भीड़ को नियंत्रित करने का गुर सीखा

चंदौली। सकलडीहा व नौगढ़ में गुरुवार को बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निबटने के गुर सिखाए गए। उन्हें असलहा चलाने और भीड़ को नियंत्रित करने का तरीका बताया गया। साथ ही खुद को सुरक्षित रखते हुए आपदा से निबटने की बारीकियां सिखाई गईं।

 

ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को आसू गैस के गोले दागने, पानी की बौझार करने, घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल पहुंचाने समेत अन्य बारीकियां सिखाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि दंगा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखते हुए स्थिति को काबू में करना जरूरी होता है। ऐसे में घबराएं नहीं, बल्कि सूझबूझ और साहस के साथ स्थिति से निबटने का प्रयास करें। खुद से कोई निर्णय लेने की बजाए अधिकारियों के आदेश का इंतजार करें। अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई करें। लोगों की भड़काने की बजाए शांति करने का प्रयास करना चाहिए। वहीं उपद्रवियों को चिह्नित कर उन्हें काबू में करने की कोशिश करें। यदि कोई घायल हो जाए तो उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल पहुंचाएं।

 

Back to top button