खुशी सोनी की रिपोर्ट…
चंदौली। गांवों को शहरों के समकक्ष खड़ा करने की कवायदों के बीच यह पता चले कि गांव का मुख्य मार्ग 15 वर्ष से कच्चा और बदहाल है तो फिर चाौंकना लाजिमी हो जाता है। लेकिन नियामताबाद विकास खंड के महदेवल गांव की तस्वीर इन दिनों कुछ ऐसी ही है। कहने को तो यह गांव जिला मुख्यालय और पीडीडीयू नगर के मध्य पड़ता है लेकिन नजर दौड़ाएं तो लगेगा कि यहां मुद्दतों से विकास नहीं हुआ।
महदेवल गांव की सबसे बड़ी समस्या गांव का मुख्य मार्ग ही है। रास्ता इतना खराब है कि बरसात हुई तो घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। जब गांव के मार्ग का यह हाल है तो अन्य मूलभूत सुविधाओं का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन 15 से 17 वर्ष पहले मार्ग बना था। एक बाद खराब हुआ तो होता ही चला गया। कितनी ही दफा ग्राम प्रधान के यहां शिकायत की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीण इस दुश्वारी को अपनी नियति मान चुके हैं और इस इंतजार में हैं कि शायद किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि की नजर पड़े और उन्हें इस समस्या से निजात मिले।