आज 04 नवंबर, 2022 शुक्रवार है। राशिफल के अनुसार आज के दिन सभी राशियों को कई क्षेत्रों में जहां लाभ मिलने वाला है तो वहीं आज कुछ राशियों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। आइए ज्योतिषविद विमल जैन से जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए शुक्रवार का दिन।
मेष : आर्थिक प्रगति,श्रेष्ठ जनों से सम्पर्क, मान-सम्मान में वृद्धि, शेष समय में जोखिम से नुकसान, पारिवारिक उलझनें, विवाद की आशंका ।
वृषभ : कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्नति, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय, जीवनसाथी से सानिध्य, आपसी संबंधों में मधुरता, आनन्द की अनुभूति।
मिथुन : अधूरे कार्यों की पूर्ति, पूँजी का प्रतिफल, आशानुकूल घटना घटित, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, पठन-पाठन में रुचि, मानसिक राहत, हर्षोललास का वातावरण, यात्रा ।
कर्क : समय आशा के विपरीत, स्वजनों से विवाद, संबंधों में कटा, शेष समय शुभफलदायी, महत्वपूर्ण उपलब्धि, मंगलकृत्य सम्पन्न, वाहन सुख।
सिंह : दिनचर्या व्यवस्थित, विचारित कार्यों में उन्नति, नवसम्पर्क का सुयोग, शेष समय कष्टकर, प्रेम संबंधों में कटुता, आर्थिक हानि।
कन्या : दिनमान अनुकूल, आपसी संबंधों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, धन संचय में रुचि, राजनैतिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर।
तुला : भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्तशील, पारिवारिक खुशी, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय ।
वृश्चिक : व्यावसायिक हानि, सहयोगियों से असहयोग, प्रियजनों से मतभेद, शेष समय बेहतर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, प्रसन्नता भी।
धनु : दिनचर्या व्यवस्थित, स्वयं का निर्णय हितकर, यश में वृद्धि, शेष समय अशुभ, प्रगति में अवरोध, वैवाहिक अड़चनें, अकेलेपन की अनुभूति ।
मकर : उन्नति का मार्ग प्रशस्त, कर्ज की निवृत्ति, जीवनसाथी से सामंजस्य, दूर या समीप की यात्रा का प्रसंग, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, वरिष्ठजनों से सम्पर्क ।
कुम्भ : पराक्रम में वृद्धि, परिस्थितियाँ अनुकूल, सम्पत्ति विषयक मसला हल, सुसंदेश की प्राप्ति, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, राजकीय पक्ष से लाभान्वित ।
मीन : कार्यों में गतिरोध, समस्याएँ प्रभावी, मानसिक तनाव, यात्रा सुखद, शेष समय उन्नतिकारक, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, भोग-विलास में रझान।