चंदौली। नवागत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को पुलिस लाइन में मातहतों संग बैठक की। उन्होंने तस्करी, अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। थानाध्यक्षों को तस्करी रोकने व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुकदमाती मामलों का अतिशीघ्र निस्तारण कराएं। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण कराया जाए। पशु, अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। चेकिंग के साथ ही रात्रि गश्त करें। दो व चार पहिया वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की जाए। जेल से छूटकर आए अपराधियों पर सतर्क नजर रखें। जिन घटनाओं का अभी तक अनावरण नहीं हुआ है, उनका अनावरण करते हुए बरामदगी करें। थाने/चौकियों पर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करें। राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय बनाकर भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण कराया जाए। थानों पर नियुक्त किए बीट अधिकारी अपने अपने बीट क्षेत्र में अवश्य जाएं और इनपुट जुटाएं। किसी भी विवाद, कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचना की जानकारी होने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराएं। कहा कि वर्तमान समय में मिशन शक्ति-3 के तहत चल रहे अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को आवंटित बीट में भेजते हुए महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं/शिकायत सुनने तथा उन्हें उनकी सुविधा व सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से जागरूक किया जाए। मुख्यालय व थाने स्तर से गठित एंटी रोमियो टीम चिंहित हाटस्पाट/भीड़ भाड़ वाले स्थानों/स्कूल-कालेजों आदि पर लगातार चेकिंग करे। शोहदों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में करें निगरानी
एएसपी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी करें। ऐसे गांवों के लोगों के संपर्क में रहें। प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी को सीधे साझा करने व किसी भी विषय में बेहिचक कभी भी बात कर सकते हैं।