
चंदौली। नवागत एसपी अमित कुमार ने दो दिन में ही जिले की नब्ज पकड़ ली। स्वीकार किया कि यहां आपराधिक मामले और अनैतिक गतिविधियां काफी हैें। यह भी मानते हैं कि पुलिस की छवि में सुधार लाने की भी आवश्यकता है। बिहार बार्डर और हाईवे का जिला होने के कारण तस्करी के मामले भी अपेक्षाकृत अधिक हैं। हालांकि एसपी ने तस्करी रोकने को मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है।
तस्करी रोकेगा एसपी का मास्टर प्लान
एसपी अमित कुमार ने बताया कि तस्करी रोकने को एंटी क्राइम व एंटी स्मगलिंग हेल्प लाइन जारी कर दी गई है। एएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मानीटरिंग करेंगे। इसमें तस्करी संबंधी सूचना देने वाले की गोपनीयता बनाई रखी जाएगी। सूचनाओं में त्वरित एक्शन लेने के लिए अलग से टीम गठित की जाएगी। पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जरूरी नहीं कि कार्रवाई करने वाली टीम उसी थाने की हो। किसी भी थाने की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा जा सकता है। जिसकी संलिप्तता पाई जाएगी उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आम जनता को सुगम पुलिसिंग की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।