
चंदौली। चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आम बजट का बखान करते हुए कहा कि यह बजट देश के गांव, गरीब, किसान के कल्याण और हर भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने को समर्पित आम बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भर भारत अभियान और वोकल फार लोकल की थीम के साथ न्यू इंडिया की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करता है। राज्य मंत्री ने रविवार को पीडीडीयू नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बजट को लेकर अपनी मंशा जहिर की।
वैकल्पिक ऊर्जा राज्य राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता के बाद नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में बजट 2021-22 पर आयोजित संगोष्ठी को भी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। कहा कि बजट छह स्तंभों पर आधारित है। इसमें हेल्थ एंड वेलबिइंग, वित्तीय पूंजी, समावेशी विकास, मानव पूंजी, इनोवेशन, मिनिमम इंटरवेंशन शामिल है जो संपूर्ण भारत के हर क्षेत्र के विकास पर आधारित है। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। उसके बाद बजट पर विस्तृत चर्चा नगर के प्रबुद्ध व्यक्तियों के बीच की गई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मीना चैबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अखिल पोद्दार, चेयरमैन संतोष खरवार, उमाशंकर सिंह, सुजीत जायसवाल, शिवतपस्या पासवान, अनिल गुप्ता (गुड्डू), आलोक वरुण, ज्योति जायसवाल, राहुल जायसवाल, कुन्दन सिंह, भरत चैहान, प्रभु यादव, राजेश चैहान, डब्बा तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, किरण शर्मा, गीता रानी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।