fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंधासी कोयला मंडी में ड्यूटी को जा रहे अधेड़ को रास्ते में मिली मौत, ट्रैक्टर ने रौंदा

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जीटीआर ब्रिज के पास मंगलवार को तड़के चंधासी कोयला मंडी में ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार व्यक्ति की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। । घटना से परिवार में मातम छा गया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के अंधियार की मड़ई गंजख्वाजा निवासी 55 वर्षीय विपिन चंद्र चंधासी कोयला मंडी स्थित किसी धर्मकांटा पर काम करते थे। मंगलवार को तड़के तकरीबन साढ़े पांच बजे अपनी बाइक से कोयला मंडी जा रहे थे। जीटीआर ब्रिज पर चढ़ने समय विपरीत दिशा के आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक मय वाहन फरार हो गया। आस-पास के लोग घायल विपिन को निजी चिकित्सालय ले गए जहां जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुग़लसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मृतक विपिन चंद्र की फाइल फोटो

Back to top button