
चंदौली। सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी के तौर पर अमित यादव लाला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। ये साफ सुथरी छवि के हैं और एक भी मुकदमा इनके खिलाफ किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। फरीदाबाद से 12वीं पास अमित कुमार रमरजाय के रहने वाले हैं।
संपत्ति के रूप में अमित के पास एक लाख नकदी है तो पत्नी के पास 50 हजार रुपये हैं। 23 लाख रुपये की फार्च्यूनर गाड़ी के भी मालिक हैं। खुद के पास 20 ग्राम तो पत्न्ी के पास 50 ग्राम सोने के आभूषण हैं। हालांकि इनके पास लाखों रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति भी है।