fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पहले मिनी स्टेडियम का इस दिन हो जाएगा शिलान्यास, चेयरमैन का दावा

 

चंदौली। नगर पालिका परिषद चेयरमैन संतोष खरवार ने खिलाड़ियों को लिखित तौर पर आश्वासन देते हुए दावा किया कि आगामी मार्ग माह में पालिका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास हो जाएगा। शनिवार को स्पोट्र्स एसोसिएशन आफ चंदौली के नेतृत्व में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन को मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए पत्रक सौंपा। कहा स्टेडियम नहीं होने से खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं।
चेयरमैन संतोष खरवार ने पदाधिकारियों को लिखित तौर पर आश्वासन दिया कि मार्च महीने में वार्ड संख्या नौ अलीनगर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करता है। चेयरमैन के इस आश्वासन पर खिलाड़ी आश्वस्त हुए लेकिन चेतावनी दी कि यदि मार्च माह में शिलान्यास नहीं हुआ तो सभी खेल संघों के पदाधिकारी और खिलाड़ी आमरण अनशन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, कुमार नंदजी, अल्ताब खां, गोविंद खरवार, विपिन कुमार अग्रहरी, दीपक जायसवाल, इलियास अहमद, रोहित यादव, प्रताप नारायण  आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button