fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

नगर प्रशासक ने बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, विकास कार्यों के निरीक्षण में खामी मिलने पर लगाई फटकार

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के प्रशासक व उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने सोमवार को नगरीय निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के बाबत बैठक की। मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों और गौशाला का निरीक्षण किया। खामी मिलने पर अधीनस्थों को फटकार लगाई। पशु चिकित्सालय में टीकाकरण संबंधी रजिस्टश्र दुरुस्त नहीं मिलने पर सीवीओ को जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही।


नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। नगर प्रशासक ने तैयारियों का जायजा लिया। शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय के अंदर समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात ब्लाक परिसर स्थित गौशाला का निरीक्षण कर गोवंश के चारा पानी सहित इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बेतरतीब फाइलों को देखकर संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। पशु चिकित्सालय के निरीक्षण में टीकाकरण (लंपी) से संबंधित रजिस्टर पूर्ण नहीं मिलने पर जांच रिपोर्ट मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को भेजने की बात कही। साथ ही नगर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों और मछली मंडी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर प्रशासक उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, तहसीलदार विकास धर दुबे सहित नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Back to top button