fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

बच्चे गिड़गिड़ाते रहे और चंदौली पुलिस के बेरहम दारोगा डंडे बरसाते रहे, एसपी ने किया निलंबित

चंदौली। चंदौली जिले की बलुआ पुलिस का अमानवीय चेहरा सबसे सामने आया। कैलावर चाौकी प्रभारी ने चोरी के आरोपित तीन नाबालिग बच्चों की विधिक कार्रवाई की बजाए बेरहमी से पिटाई की। बच्चे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन दारोगा का दिल नहीं पसीजा। वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। आईजी रेंज वाराणसी ने पूरे प्रकरण में पुलिस को जांच के आदेश दिए है। बहरहाल एसपी अमित कुमार ने फौरी कार्रवाई करते हुए आरोपित दारोगा शिवानंद वर्मा और हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार को निलंबित करते हुए एएसपी को जांच सौंप दी है।


सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुए जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। वीडियो बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव का बताया गया। एक दुकान स्वामी ने चोरी की नीयत से दुकान में घुसे तीन नाबालिग बच्चों को पकड़ लिया। उसने पुलिस को सूचना दी तो कैलावर चाौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार के साथ पहुंच गए। बालकों को पकड़कर थाने ले जाने और विधिक कार्रवाई की बजाय बेरहमी से पीटने लगे। बच्चे गिड़गिड़ाते रहे और दारोगा डंडे बरसाते रहे। दारोगा थके तो सिपाही ने अपना हाथ साफ किया। बहरहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित कुमार ने चाौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button