fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

गंगा में हो रही थी किशोर की तलाश मिला अज्ञात युवक का शव

मीरजापुर। कछवां क्षेत्र के बरैनी घाट पर रविवार को कछवां निवासी 12 वर्षीय शिवम यादव पुत्र श्रीधर यादव गंगा में डूब गया। घर में कोहराम मच गया। किशोर अपने पिता के साथ ही स्नान कर रहा था। बहरहाल तब से गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है। सोमवार को भी नदी में खोजबीन की जा रही थी। अचानक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ, जो नीले रंग की जींस की फुल पैंट, काले रंग की टी-शर्ट व काले रंग का जूता पहने हुए है। शव के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में विनय, ॐ का टैटू बना हुआ है। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कछवां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button