fbpx
मऊराजनीतिराज्य/जिला

बाहुबली विधायक को तो नहीं सता रहा यूपी पुलिस का रहा डर, दिया बीमारी का हवाला

मऊ। जब से कुख्यात अपराधी विकास दूबे की गाड़ी पलटी है तब के माफियाओं के मन में यूपी पुलिस का डर बैठ गया है। भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आपराधिक मामले में एमपी में गिरफ्तार हुए तो उन्होंने भी यूपी पुलिस से खुद की जान को खतरा बताया था। जबकि उनकी बेटी गाड़ी पलटने की आशंका जाहिर करती रहीं। बहरहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कुछ ऐसा ही मामला पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मामले में भी देखने को मिला रहा है। मऊ पुलिस एक मामले में पेशी के लिए मुख्तार को लाने रोपड़ जेल पहुंची तो जेल प्रशासन ने सेहत संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए रवानगी देने से मना कर दिया। यूपी पुलिस की गाड़ियां जेल के बाहर मुख्तार के आने का इंतजार करती रहीं लेकिन जेल प्रशासन के इंकार के चलते पुलिस के प्रयासों को झटका लगा। एक समय था जब ऐसे बाहुबली यूपी की जेलों में रहने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहते थे। लेकिन माफियाओं को लेकर योगी सरकार की सख्ती के बाद यहां आने से भी डर रहे हैं। समर्थक भी सशंकित है कि कहीं रास्ते में गाड़ी न पलट जाए।

Leave a Reply

Back to top button