चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भाषा और गणित की संदर्शिका का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र के दो सभागारों में डाइट द्वारा प्रशिक्षित एआरपी राजीव कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, बाबूलाल, वेद प्रकाश सिंह और केआरपी सुनील कुमार सिंह तथा लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन के हरीश रावत ने शिक्षकों को भाषा व गणित की बारीकियां सिखाईं।
प्रशिक्षण कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को शिक्षक संदर्शिका से पढ़ाने हेतु शिक्षकों की समझ को विकसित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल के निर्देश पर किया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों के पांच बैच को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर तीन तक के बच्चों को शिक्षक संदर्शिका के अनुसार समझ विकसित करते हुए भाषा गणित एवं अन्य विषयों को पढ़ाएंगे। इस अवसर पर सुधीर पटेल, सलीमुल्लाह, मीना देवी, राजीव दुबे, अरुण पाठक, शशिकला, शशि श्रीवास्तव आदि रहे।