fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : अनियंत्रित कार नहर में पलटी, पूर्व चेयरमैन के सराफा व्यापारी पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

राज कुमार सोनकर

चंदौली। चकिया कोतवाली के पचवनियां के समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित कार नहर में पलट गई। इसमें सराफा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मुकेश सेठ पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन स्वर्गीय मुन्नू सेठ के मझले पुत्र थे।

चकिया निवासी मुकेश सेठ (40) की शहाबगंज कस्बा में सराफा की दुकान है। वे शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दुकान बंदकर कार से शहाबगंज से चकिया जा रहे थे। पचवनियां गांव के समीप  कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इससे कार सवार सराफा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।  पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय मुन्नू सेठ के पुत्र मुकेश  40 वर्ष शहाबगंज में सर्राफा की दुकान चलाते थे। मुकेश की अभी कच्ची गृहस्थी थी। पिता मुन्नू सेठ की काफी पहले ही मौत हो चुकी है ।

Back to top button