
चंदौली। चकिया स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में गुरुवार को एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने की नसीहत दी।
बोले, बच्चों के प्रति शिक्षण कार्य बेहतर बनाने के लिए अध्यापकों की आम भूमिका होती है। गुणवत्तापूर्ण व रोचक ढंग से छात्रों को स्कूल में खुले स्थानों पर शिक्षा प्रदान करें। सर्वप्रथम अध्यापकों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए समय से विद्यालय आने जाने के क्रियाकलाप को नियमित रखना चाहिए। इसका प्रभाव बच्चों के व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। इससे बच्चे अनुशासित होंगे। कार्यक्रम का संयोजन सुरेंद्र प्रताप सहाय की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष रामलाल यादव, अध्यापक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, ओमप्रकाश साहनी, यशवंत चौहान, सोनम, शिवानंद दुबे, जितेंद्र पांडेय, सत्येंद्र कुमार भारती, समाजसेवी शमशेर राणा सिंह, दिनेश यादव, पारसनाथ यादव, मारकंडेय चौहान, छोटेलाल चौहान, सहायक अध्यापक भूपेंद्र यादव, गोपाल पटेल, दीनदयाल, प्रमोद चौहान आदि रहे।