
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रेउसा गांव निवासी महेंद्र जायसवाल की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था। आया महेंद्र जायसवाल निसंतान थे,लेकिन एक लड़की को गोद लेकर पालन पोषण कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।