
चंदौली। चलो चंदौली अभियान के तहत बुधवार को गांव में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिले के आला अधिकारी पर्वतीय इलाके के गांवों में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। नौगढ़ ब्लाक के गहिला गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई। वहीं कक्षा आठ के बाद क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा के लिए कोई संस्थान न होने का मुद्दा भी उठाया। अधिकारियों ने इस दिशा में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत जनचौपाल के लिए जिले में सौ गांवों का चयन किया गया है। पहले चरण में पचास गांवों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। दूसरे चरण में भी जिले की सीमा पर सुदूर इलाके में स्थित गांवों का चयन किया गया है। गहिला गांव में आने पर पता चला कि यह गांव जिला मुख्यालय से कितनी दूर है। यहां ग्रामीणों ने पेयजल व बालिका शिक्षा के लिए स्कूल न होने की समस्या बताई। इस दिशा में पहल की जाएगी। कहा कि जनचौपाल में सभी विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए हैं। इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक कर इससे लाभान्वित करने की पहल की जा रही है।