
मीरजापुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओड़ी में धरना दिया। जमालपुर ब्लाक मुख्यालय वाया अदलहाट संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की। कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शिवकुमार कुमार पटेल ने धरने का नेतृत्व किया। आरोप लगाया कि इस मार्ग की दुर्दशा से विगत 16 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था। मांग की गई थी कि 15 दिनों के भीतर कम से कम सड़क को चलने योग्य बना दें। लेकिन अभी प्रशासन ने इसकी सुधि नहीं ली है।
कार्यकर्ताओं ने कहा जमालपुर ब्लाक मुख्यालय से अदलहाट संपर्क मार्ग पर कम से कम 20 गांव हैं। 50 गांव का मुख्य मार्ग होने की वजह से इस रोड की दुर्दशा से स्थानीय लोग परेशान हैं। पिछले छह महीने पहले इस रोड को 18 लाख रुपए की लागत से बनाने का काम किया गया। लेकिन सड़क 18 दिन भी नहीं चली। इस धांधली और स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना देना पड़ रहा है। कहा इस सरकार में किसी भी काम को कागज पर पूरा कर लिया जा रहा है। जबकि जमीन पर उनका काम नहीं दिखता। आहृवान किया सभी अपनी हक की लड़ाई के लिए एकजुट हों। धरने में मुख्य रूप से गुलाब चंद्र पांडेय, छोटे खान, रमेश सिंह, राजेश मिश्रा, सूर्य भान सिंह, बृजेश द्विवेदी, लवकुश भारती, मनीष दुबे, तेज बहादुर सिंह, तुलसीराम गुप्ता, दिग्विजय सिंह, कमर अली, संदीप सिंह, गोविन्द पटेल, मुन्ना पटेल, विद्यधार पटेल, आदि लोग शामिल रहे।