fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ग्राम प्रधान निकला वेल्डिंग मिस्त्री का हत्यारा, पुलिस ने तीन को भेजा जेल

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा में विगत शुक्रवार की रात रैथा गांव निवासी वेल्डिंग मिस्त्री हेसामुद्दीन की हत्या के मामले पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रैथा ग्राम प्रधान इजहार ही घटना का मास्टरमाइंड निकला। अपने भाई और एक अन्य के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार घटना की वजह चुनावी रंजिश है। मृतक और वर्तमान प्रधान के परिवारों के बीच चुनाव बाद कई दफा मारपीट हुई। मृतक हेसामुद्दीन के दो पुत्र मारपीट के आरोप में जेल भे गए थे। घटना से दो दिन पूर्व ही दोनों जमानत पर छूटकर आए थे। पुलिस ने लोहेे का एंगल, पाइप और डंडा नहर की पटरी पर झाड़ से बरामद किया।
पुलिस को सूचना मिली कि वेल्डिंग मिस्त्री हेसामुद्दीन की हत्या में शामिल अभियुक्त रैथा गांव स्थित डाक बंगला के पास हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान इजहार ने अपने भाई दिलशेर और गांव के ही जमीर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। सोते समय वेल्डिंग मिस्त्री और व्यवसायी की सिर कूंचकर हाथ-पैर तोड़कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी कमालपरु महमूद आलम, रोहित यादव, सीताराम यादव, शादाब रेन आदि शामिल रहे।

Back to top button