
चंदौली। भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल के सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से खलबली मची हुई है। वीडियो में सांसद दो जाति विशेष के लोगों को गाली देते सुने जा रहे हैं। इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खेद प्रकट करते हुए सांसद को क्षमा याचना करने की नसीहत दे डाली। सांसद ने भी एक बयान जारी करते हुए वीडियो को गलत बताया और माफी भी मांग ली है। लेकिन जाति विशेष से जुड़े लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। बहरहाल चंदौली सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय बुधवार को चकिया में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे। अपने चकिया आने के उद्देश्य की जानकारी देते समय पत्रकारों ने सोनभद्र सांसद के वायरल वीडियो को लेकर सवाला दागा तो सांसद चुप्पी साध गए। कई दफा पूछने और कुरेदने के बाद भी एक भी शब्द बोलने को तैयार नहीं हुए।