
चंदौली। अलीनगर थाना के पटपरा गांव शराब ठेके पर मात्र 14 रुपये का लेन-देन पूर्व प्रधान के भाई मिंटू चौहान की हत्या की वजह बना। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में आरोपितों ने कोयला भट्ठी के पास रखे सरिया से पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं। लोग पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगा रहे हैं। इससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसलेबुलंद हैं।
पटपरा गांव के समीप शराब की दुकान पर शुक्रवार की शाम शराब के नशे में धुत युवक आपस में भिड़ गए। पटपरा गांव निवासी मिंटू चौहान को सरिया से पिटाई कर अधमरा कर दिया। अस्पताल ले जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया। मिंटू चौहान पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान के छोटे भाई हैं। पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन में जुटी रही। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों की मानें तो पुलिस की सुस्ती की वजह से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। पिछले दिनों शरारती तत्वों ने झोपड़ी में आग लगा दी थी। शराब के ठेके पर शराबियों के बीच आएदिन झड़प होती रहती है। थाना व पुलिस चौकी दूर होने की वजह से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसलेबुलंद हैं। अलीनगर पुलिस कभी-कभार ही गश्त के दौरान इधर के इलाके में पहुंचती है।