
चंदौली। कोविड-19 के दौरान अस्पतालों में सेवा देने के लिए नियुक्त कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीएमओ डा. वाईके राय से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर विभाग में समायोजित करने की मांग की।
कर्मियों का कहना रहा कि कोरोना त्रासदी के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाया। मरीजों की सही ढंग से सेवा की। इस दौरान तमाम तरह की चुनौतियां व खतरे थे, लेकिन उनकी परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन, मलेरिया, डेंगू समेत तमाम तरह की चुनौतियों के दौरान भी पूरा योगदान दिया। कोविड के दौरान किए गए कार्यों को सराहा गया और कर्मियों के भविष्य को संरक्षित करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई। इससे संशय बरकरार है। इस दौरान अश्वनी तिवारी, कौशलपति त्रिपाठी, आशीष सिंह, जितेंद्र पाल, कुंदन चौहान, देवानंद पटेल, रामचंद्र, पूजा, मेनका सिंह, सुचिता यादव, दिव्या सिंह, विनोद, रजनी, अजय व अन्य मौजूद रहे।