fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में तैनात सिपाही बना युवा कल्याण अधिकारी, साथी गदगद

चंदौली। चंदौली जिले के धीना थाना पर तैनात आरक्षी विक्रांत मिश्रा का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवा कल्याण अधिकारी के पद चयन किया है। विक्रांत की इस कामयाबी से महकमे के उनके साथी भी खुश हैं तो परिवार वाले गदगद हैं। उत्तर प्रदेश के रुदौली अयोध्या निवासी पवन कुमार मिश्रा के इकलौते पुत्र विक्रांत मिश्रा ने आरक्षी पद पर चयन होेने के बाद 19 दिसम्बर 2019 को चंदौली में आमद कराई। पहली पोस्टिंग 4 जनवरी 2020 को धीना थाने पर हुई। पिता पवन कुमार मिश्रा खुद की गाड़ी चलाते हैं तो माता आशा देवी गृहणी होने के साथ पति के साथ कदम से कदम मिलाकर परिवार की गाड़ी खींचने में मदद करती हैं। दो बहनों में बड़ी पुत्री शैल कुमारी की शादी हो चुकी है। छोटी बहन रंजना मिश्रा बीएड की पढ़ाई कर रही हैं। विक्रांत मिश्रा ने बताया कि मेरी पढ़ाई में पिता पवन मिश्रा, माता आशा देवी व बड़ी बहन शैल कुमारी का काफी सहयोग रहा है। जबकि छोटी बहन रंजना सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। मेरे लिए आज काफी खुशी का दिन है।

Leave a Reply

Back to top button