fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नक्सल क्षेत्र में लाखों खर्च फिर भी नहीं बुझ रही प्यास, मशीने खा रही जंग

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। नौगढ़ विकास खंड में जल निगम द्वारा दो दशक पूर्व लाखों खर्च कर पानी टंकी का निर्माण करा दिया गया। परंतु सप्लाई विभाग की लापरवाही के कारण आज तक आपूर्ति शुरू नहीं की जा रही है। इससे नक्सल क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
पहाड़ी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए दो दशक पूर्व कार्यदायी संस्था द्वारा टंकी का निर्माण कराया गया। इससे नौगढ़ कस्बा सहित बाघी, देवखत, सेमरा, बटउआ, रिसिया गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलता परंतु विभाग की लापरवाही के कारण आज तक टंकी से शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। जबकि मशीने लगाई गई हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार जल निगम के उच्चाधिकारियों , मुख्यमंत्री पोर्टल और समाधान दिवस में की गई। लेकिन जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। कस्बा वासियों का कहना है कि जबसे टंकी का निर्माण कराया गया है तब से सप्लाई चालू ही नहीं की गई। इससे लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी सरकार के मंसूबों को पलीता लग रहा है।

Back to top button