
चंदौली। चकिया के गांधीनगर स्थित देवी मंदिर प्रदोष पर भक्तों से भरा रहा। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रदोष तिथि पर भक्तों ने माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कुछ भक्तों ने माता का श्रृंगार किया तो कुछ दुर्गा सप्तशती का पाठ करते नजर आए। इसके अलावा महिलाओं ने देवी के भजन गाए।
मंदिर के व्यवस्थापक कृष्णा गोंड ने बताया कि नवरात्रि के बाद यहां प्रदोष तिथि को माता के चरण दर्शन कराए जाते हैं। चरण दर्शन साल में दो बार नवरात्रि के बाद प्रदोष पर ही कराए जाते हैं।
पुजारी पिन्टू बाबा ने माता के मंदिर में पिंडी पूजन भी किया और बताया की यहां नवरात्रि पर रोज भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा रविवार व मंगलवार को भी काफी लोग दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार मध्यप्रदेश से भी लोग दर्शन को आते हैं।