fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः निर्दल प्रत्याशियों को मिलेगा मनचाहा सिंबल, चुन सकेंगे अपने पसंद का चुनाव चिह्न

चंदौली। विधानसभा चुनाव में निर्दल उम्मीदवार भी चुनौती पेश करेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से निर्दल उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्याशी इसमें से मनचाहा सिंबल चुन सकते हैं।

जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा व चकिया सुरक्षित विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 45 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इसमें भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत राजनीतिक दलों व निर्दल उम्मीदवार भी शामिल हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को तो पार्टी का सिंबल मिलेगा, लेकिन निर्दल उम्मीदवारों को आयोग की ओर से निर्धारित किए गए चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। इसके सहारे ही उन्हें चुनाव लड़ना होगा। ईवीएम के बैलेट यूनिट में निर्दल प्रत्याशियों के सिंबल रहेंगे। मतदाता इसके सामने वाला बटन दबाकर उनके पक्ष में मतदान कर सकेंगे।

21 को नाम वापसी के बाद मिलेगा सिंबल
21 फरवरी को प्रत्याशियों की नामांकन वापसी होगी। नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद निर्दल प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिया जाएगा। निर्वाचन दफ्तर की ओर से आयोग की ओर से भेजे गए लिफाफाबंद सिंबल आरओ को उपलब्ध करा दिए गए हैं। आरओ की ओर से प्रत्याशियों को सिंबल के विकल्प दिए जाएंगे। इसमें से प्रत्याशी मनचाहा सिंबल चुन सकते हैं।

जानिए किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी
मुगलसराय विधानसभा में 14 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं। इरशाद अहमद, चंद्रशेखर यादव, छब्बू, रमेश जायसवाल, अजीत कुमार सिंह, आबिद अली, दयानिधि सिंह, बृजेश कुमार, राजू प्रसाद प्रजापति, शैलेश कुमार, साजिद अली, इनायत उल्लाह खान, लियाकत अली व विकेश कुमार मैदान में हैं। इसी तरह सकलडीहा में नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें जयश्याम त्रिपाठी, देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, प्रभुनारायण सिंह यादव, सूर्यमुनी तिवारी, चंदा, रामधारी यादव, रविकांत विश्वकर्मा, शमीम राईन, ई. श्यामलाल विश्वकर्मा के नामांकन वैध पाए गए। सैयदराजा विधानसभा में 11 प्रत्याशी हैं। इसमें अमित कुमाल यादव उर्फ लाला, मनोज कुमार, विमला देवी, सुशील सिंह, महेश कुमार, शाहजमा खान शाही, सिद्धार्थ प्राणबाहू, सुरेश सिंह, नीलू सिंह उर्फ नीलम सिंह, रमेश व रविंदर के पर्चे वैध मिले हैं। चकिया में 11 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है। इसमें कैलाश, जितेंद्र कुमार, जयनाथ, रामसुमेर, विकास कुमार गौतम, अनिल, रामकिशुन, सुभाष, उर्मिला, कमलाशंकर व रामअवध खरवार शामिल हैं।

Back to top button