
मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के छातों गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को खाई में दो अज्ञात युवकों का चादर में लिपटा अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना के साथ ही शवों को कब्जे में ले लिया। शवों का ऊपरी हिस्सा जल चुका था और कमर के नीचे का हिस्सा शेष बचा था। घटनास्थल पर रजाई, मेज व अन्य समाग्री पुलिस ने बरामद की। दो शव मिलने की जानकारी मिलते ही एसपी, एडिशनल एसपी,सीओ एसओ घटनास्थल पर पहुंच गए।
छातों गांव के पास हाईवे किनारे खाई में अधजले दो शवों को देखकर एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे दोनों शव को खाई से बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा भरकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश चाौबे ने बताया कि दो अज्ञात युवक का शव खाई में बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि लगभग पांच दिन पूर्व किसी अन्यत्र स्थान पर दोनों की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शवों को जलाकर खाई में फेंका गया है। वहीं एसपी अजय कुमार सिंह का कहना है कि शवों की शिनाख्त की प्रयास किया जा रहा है। मामले के खुलासे के लिए एसओ को निर्देशित किया गया है।