
वाराणसी। चाौक थाना क्षेत्र स्थित रेशम कटरा के सर्राफा कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बदमाश ने पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। खौफजदा कारोबारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले को संजीदगी से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर धमकी देने वाले की पहचान चाौकाघाट दोहरे हत्याकांड में शामिल बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के रूप में की गई है।
बीते 15 नवंबर को मास्क लगाए एक युवक ने रेशम कटरा के सर्राफा कारोबारी को धमकाया और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अंजाम भुगतने की धमकी देकर युवक चला गया। सहमा कारोबारी चाौक थाने पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में बताया। थाना प्रभारी डा. आशुतोष तिवारी ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर फरार बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के होने की बात सामने आ रही है। पास ही में उसका घर भी है। मामले की छानबीन की जा रही है।