fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: चाय की दुकान में मामलों को निबटाते हैं चंदौली के ये चौकी प्रभारी, लेन-देन करते कैमरे में हुए कैद, एसपी ने बैठाई जांच

चंदौली। नौगढ़ थाना के हरियाबांध चौकी के प्रभारी ने चाय की दुकान को ही चौकी बना ली है। यहीं बैठ कर मामलों को चुटकी में निबटा देते हैं। नोट का बंडल गिनते कैमरे में कैद होने के बाद चर्चा में आ गए हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच बैठाई है ताकि पता चल सके कि नोट घूम फिरकर चौकी प्रभारी साहब की जेब में गए या किसी और के। वैसे चौकी प्रभारी का तर्क है कि दो लोगों के बीच पैसे के लेन-देन का मामला हल करा रहे थे।

हरियाबांध नौगढ़ के चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह का पैसे का लेन-देन करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एकदम ताजा तरीन बताया जा रहा है। वायरल वीडियो पुलिस कप्तान के पास भी पहुंच गया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच बैठा दी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई तय है। हालांकि इस मामले में जब चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि दो लोगों के बीच धन के लेन-देन का विवाद था। उसी को हल करा रहा था। हालांकि चाय की दुकान पर विवाद हल कराने का चौकी प्रभारी का तर्क और तरीका दोनों समझ से परे हैं। देखना यह कि कप्तान इसपर क्या एक्शन लेते हैं।

Back to top button