fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गंगा में उतराया मिला युवती का अर्ध नग्न शव, सनसनी

चंदौली। गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से थमा जरूर था। लेकिन खामोशी मंगलवार को टूट गई। धानापुर थाना क्षेत्र के गुरैनी घाट स्थित काली मंदिर के पास गंगा नदी में युवती का अर्ध नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने देखा और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने ऐसी किसी सूचना से अनभिज्ञता जाहिर की है।
गुरैनी गंगा घाट स्थित काली मंदिर के समीप नदी किनारे एक युवती का अर्ध नग्न शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरफ फैल गई। युवती के शरीर पर केशरिया रंग का सूट है। शव औंधे मुंह पड़ा है इसलिए शिनाख्त में दिक्कत आ रही है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है। देखने से लग रहा है कि युवती के साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है। बहरहाल सीओ सकलडीहा रामवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस को मौके पर भेजकर मामले का पता लगाया जाएगा।

Back to top button