
चंदौली। केंद्र सरकार इस बार किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजेगी। जिले में अभी भी बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिन्हें पात्र होने के बावजूद सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है। इन किसानों ने या तो योजना के लिए आवेदन ही नहीं किया अथवा किसी कारणवश इनके आवेदन लंबित हैं। इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 16 मई से पांच जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतवार शिविर की तिथि घोषित कर दी गई है।
जिले में अभी दो लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है। अभी भी बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिनके आवेदन में गड़बड़ी, ई-केवाइसी अपडेट न होने समेत अन्य कारणों से योजना के लाभ से वंचित हैं। इन्हीं किसानों की समस्या दूर करने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षकों को नामित किया गया है। वहीं लेखपाल, कृषि विभाग व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मियों को भी चिह्नित किया गया है। उनकी ग्राम पंचायतवार ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए बाकायदा सूची तैयार की गई है। इसमें कर्मियों के नाम, नंबर समेत अन्य डिटेल उपलब्ध कराए गए हैं। गांवों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शिविर लगाकर आवेदन की गड़बड़ियों को दूर कराया जाएगा। कर्मियों को हर सप्ताह इसकी डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सर्वे कर चिन्हित किए जाएंगे योजना से वंचित किसान
जिला कृषि अधिकारी बसंत दूबे ने बताया कि 16 मई से ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाने हैं। इसकी तैयारी कर ली गई है। अधिकारी और कर्मचारी नामित किए जा चुके है। इसके पहले सर्वे कर उन किसानो को चिन्हित किया जाएगा जिन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।