
वाराणसी। आदमपुर थानाक्षेत्र के काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी में रविवार की सुबह पति-पत्नी और एक मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तीनों शव रेलवे क्वार्टर नंबर 29 बी में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दिया है, पर अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार पांडेय भी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन शुरु कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, आदमपुर थानाक्षेत्र के काशी रेलवे स्टेशन के रेलवे कालोनी में रहने वाले सिग्नल विभाग के ESM राजीव रंजन पटेल के घर रविवार की सुबह 8 बजे हेल्पर संतोष कुमार सहानी पहुंचे। संतोष ने बताया कि वो आईपी रूम की चाभी लेने गए थे। दरवाजा खटखटाय पर दरवाजा नहीं खुला। तेज से ढकेलने पर दरवाजा खुल गया, अंदर गया तो देखा राजीव उनकी पत्नी और बच्चा हर्ष बेड पर सोए हुए थे।
कई बार आवाज देने पर जब तीनों नहीं उठे तो, शक हुआ। तीनों कोई मूवमेंट नहीं कर रहे थे। तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक नालंदा बिहार के रहने वाला है। मौत किस कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है। मौके पर फारेंसिक टीम बुलाई गयी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। रेलवेकर्मी के परिजनों को भी सूचना दे गई है।