
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पानी टंकी के पास सिवान में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में छुट्टी पर घर आए 25 वर्षीय पुलिसकर्मी अजय यादव को गोली मार दी गई। पुलिस ने पुलिस ने युवक के पास से दो अवैध पिस्टल भी बरामद किया। बहरहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अजय 2018 बैच का सिपाही है और अमेठी जिले के गौरीगंज थाने में तैनात था। चचेरी बहन की सगाई में शामिल होने 15 दिन के अवकाश पर 13 फरवरी को घर आया था।
बभनौली गांव निवासी पुलिसकर्मी अजय यादव की चचेरी बहन की रविवार को सगाई थी। पह 15 दिन के अवकाश पर घर आया था। वह घर के बारामदे में सोया था। परिजनों के अनुसार सोमवार को भोर में चार बजे किसी का फोन आने पर अजय जगा और सिवान की ओर चला गया। छह बजे जब ग्रामीण सिवान गए तो खून से लथपथ अजय जमीन पर पड़ा था और उसके पास पिस्टल भी थी। किसी ने उसके सिर में गोली मारी थी। लोगों ने परिजनों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। चार बहनों का इकलौता भाई अजय के साथ हुई इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मौके से दो अवैध पिस्टल भी बरामद हुई हैं। पुलिस आत्महत्या की कोशिश सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। घायल सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है।