
चंदौली। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लोग आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चंद्रबली ने बताया कि बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की सूचना विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन लिंक नवोदय विद्यालय समिति वेबसाईट www.navodaya.gov.in या https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs पर दो जनवरी से उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। 29 अप्रैल को परीक्षा होगी। आवेदक वर्तमान सत्र 2022-23 में चंदौली जिले के बरहनी, चहनियां, नियामताबाद, सकलडीहा, धानापुर, चंदौली, नौगढ़, शहाबगंज और चकिया प्रखण्ड के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा पांच में अध्ययनरत हो तथा कक्षा तीन और चार भी चंदौली जिले से पढ़ा होना चाहिए। विद्यार्थी एवं अभिभावक का आधार नम्बर तथा चंदौली जिले का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2011 से 30-04-2013 (दोनों तारीखें शामिल) यानि 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्र आवेदक किसी भी साइबर कैफे, जन सेवा केंद्र या मोबाईल से आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर वांछित सूचना के साथ प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर व मुहर के साथ माता पिता के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ अपलोड (50 – 300kb में JPG फोर्मेट में) करें। छात्र-छात्रा का फोटोग्राफ (10- 100kb में JPG फोर्मेट में ) अपलोड करें। छात्र-छात्रा का हस्ताक्षर (10- 100kb में JPG फोर्मेट में ) अपलोड करें। माता पिता का हस्ताक्षर (10- 100kb में JPG फोर्मेट में) अपलोड करें। इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु हेल्फ डेस्क मोबाइल नंबर- 9140270007, 7355412957 एवं 8887607377 पर संपर्क किया जा सकता है।