
जय तिवारी
चंदौली। जिले के सकलडीहा क्षेत्र में बोगा ट्रैक्टर-ट्राली बेरोकटोक सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इससे न सिर्फ सड़कें खराब हो रहीं, बल्कि हादसे भी होते हैं। परिवहन विभाग से रोक के बावजूद पुलिस सेटिंग और छुटभैये नेताओं की मिलीभगत से इनका संचालन बदस्तूर है। इससे लोगों में आक्रोश है।
नौबतपुर से लेकर बलुआ सैदपुर तक करीब 200 बोगा ट्रैक्टर-ट्राली का नियमित संचालन होता है। सूत्रों की मानें तो एक बोगा ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे प्रतिदिन मालिक को ढाई हजार से तीन हजार की बचत होती है। वही करीब 2000 हज़ार रुपये रास्ते में खर्च हो जाते हैं। नौबतपुर से लेकर सैदपुर तक करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्रों से बोगा ट्रैक्टर-ट्राली गुजरते हैं। इन थानों में तैनात कारखानों की मिलीभगत और सेटिंग से ट्रैक्टरों का संचालन धड़ल्ले से होता है। एक ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि एक दिन में ढाई हजार से तीन हजार हम लोगों को बचते हैं। वही दो हजार से 2500 रास्ते के खर्च में लग जाते हैं।
कई गंवा चुके हैं जान
उच्चाधिकारियों की कार्रवाई से बचने के लिए बोगा ट्रैक्टर-ट्राली गांवों के रास्ते से होकर गुजरते हैं। इससे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं कई घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद इन्हें रोकने के लिए कोई पुख्ता रणनीति नहीं बनाई जा रही। एक बार कार्रवाई करने के बाद प्रशासन शांत हो जाता है।
नौबतपुर व चंदौली में बालू का भंडारण
जिले के नौबतपुर के पास कई कारोबारियों की ओर से बालू का भंडारण किया गया है। यहां से जनपद समेत गैर जनपद में बोगा ट्रैक्टर ट्राली से बालू पहुंचाई जाती है। चालक गांवों के रास्तों से होकर बालू दूसरे स्थानों पर पहुंचाते हैं।