
चंदौली। जिले में हाईवे पर एक ही दिन में दो दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना सुबह की है जब आटो और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना अलीनगर थाना अंतर्गत पंचफेड़वा के पास की है। बाइक से जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंद दिया। पत्नी की मौत हो गई जबकि पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली के अंतर्गत चितावन गांव के रहने वाले 40 वर्षीय जमशेद खां अपनी पत्नी शाहीन बेगम 36 वर्ष, पुत्र अतीक 08 वर्ष और पुत्री मंतसा 09 वर्ष को ससुराल गाजीपुर जिले के जमनिया थाना के खिदिरपुर गांव से से लेकर बाइक से वापस गांव चितावन जा रहे थे। पंचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से शहीन बेगम की मौत हो गई। जबकि जमशेद और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर मय वाहन फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।