
चंदौली। चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर हिमैया कुंडा गांव स्थिति मायके में रह रही विवाहिता की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
राधिका पत्नी गुल्लू (22) हिमैया कुंडा गांव स्थित अपने मायके में काफी दिनों से रह रही थी। उसकी तबीयत अचानक खराब होने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।