
चंदौली। शासन स्तर से आबकारी विभाग में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पूर्वांचल सहित प्रदेश के तहरीबन सभी जिलों से 123 आबकारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। चंदौली में वर्षों से खूंटा गाड़े पड़े ज्ञान प्रकाश सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है जबकि जिले को तीन नए आबकारी निरीक्षक मिले हैं।
शासन ने प्रदेश भर के 123 आबकारी निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। चंदौली सर्किल में सालों से जमे ज्ञान प्रकाश सिंह गैर जनपद चले गए हैं। जबकि प्रवर्तनदल आजमगढ़ से जयप्रकाश पांडेय, फर्रुखाबाद से शरद कुमार, धामपुर असवानी से राममोहन त्रिपाठी को चंदौली में तैनाती दी गई है। अब मुगलसराय सर्किल में भी आबकारी निरीक्षक की तैनाती की जाएगी।
अवैध शराब की तस्करी रोकने में महकमा विफल
चंदौली जिला पिछले कुछ वर्षों से अवैध शराब की तस्करी का हब बन चुका है। चंदौली के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब की खेप बिहार भेजी जाती है। लेकिन आबकारी महकमा तस्करों को पकड़ने और तस्करी रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। वह तो पुलिस गाहे-बगाहे तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरती रहती है। यही नहीं आबकारी दुकानों पर ग्राहकों से ओवर चार्जिंग की शिकायतें कम नहीं हो रहीं। लेकिन विभाग अब तक बेखबर बना हुआ है। बहरहाल नए निरीक्षकों की तैनाती से महकमे में अधिकारियों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। लेकिन कार्यप्रणाली में कितना सुधार होगा यह देखने वाली बात होगी।