
चंदौली। उधार की बुलेट लेकर शहर में तफरी करने निकले थे। सड़क पर वाहन खड़ा कर चाट-गोलगप्पे का आनंद ले रहे थे कि पुलिस ने बिहार का नंबर देख साढ़े दस हजार रुपये का चालान काट दिया। वाहन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज गया तो सन्न रह गए। सत्ताधारी पार्टी से जुड़े थे तो मुगलसराय थाने पर काफी किचकिच और पंचायत हुई। अंत में किसी तरह जुर्माने की रकम कुछ कम हुई तो मामला शांत हुआ। घटना शुक्रवार को मिनी महानगर मुगलसराय की है।
मुगलसराय के रहने वाले एक भाजपा नेता के बिहार के रिश्तेदार आए थे। नेता जी उनकी बुलेट लेकर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। इस बात से अंजान की थाने में नियुक्त नए सिपाही मोबाइल लेकर इसी ताक में घूम रहे हैं कि कब मौका मिले और चालान कर सरकार का राजस्व बढ़ाएं। वैसे वीआईपी गेट और अन्य स्थानों पर लबे सड़क वाहन खड़ा करने वाले आटो और अन्य सवारी वाहन चालकों पर इनका जोर नहीं चलता या चलाना नहीं चाहते लेकिन कहीं कोई बाइक खड़ी दिखी तो मोबाइल का कैमरा तुरंत आन हो जाता है। बहरहाल बुलेट पर बिहार का नंबर देखा तो धांय से फोटो खींच कर चालान कर दिया वह भी साढ़े दस हजार रुपये का। इसके बाद तो नेताजी और उनके रिश्तेदार को सांप सूंघ गया। कोतवाली में काफी देर तक माथापच्ची करने के बाद कुछ रियायत मिली तब मामला शांत हुआ।
