
चंदौली। जिले में गुरुवार को 11 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। वहीं 278 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3922 लोगों का सैंपल लिया गया। 279 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। संक्रमण की चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में बेड, आक्सीजन आदि की व्यवस्था में मुस्तैदी से जुटा है।
संक्रमितों में तीन बालक, दो बालिकाएं, 85 महिलाएं व 188 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। बरहनी ब्लाक से पांच, चहनियां 35, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 15 व नगरीय क्षेत्र से एक, सदर ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 26 व नगरीय क्षेत्र से 26, धानापुर 20, नियामताबाद 31, पीडीडीयू नगर के 90, सकलडीहा नौ और 16 शहाबगंज के रहने वाले हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी जांच कराकर आइसोलेट किया जाएगा। जनपद में कोरोना के कुल 12117 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 3534 है। 8446 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 137 लोगों की मौत हो चुकी है।