
चंदौली। सैयदराजा विधानसभा में राजपूत मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है। पिछले चुनाव में राजपूत मतदाताओं का झुकाव बीजेपी की तरफ था। लेकिन इस दफा हालात कुछ बदले हैं। सपा उम्मीदवार मनोज सिंह डब्लू अबकी बिरादरी में भी भारी रहने का दावा कर रहे हैं। कहना है कि उन्हें स्थानीय और सर्व सुलभ होने का फायदा मिलने जा रहा है। पूर्व विधायक का कहना है कि राजपूतों ने पैसे व पावर के प्रभुत्व को खुलेआम नकारना शुरू कर दिया है।
सैयदराजा विधानसभा में अनुमानित 30 से 32 हजार राजपूत मतदाता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में तीन दिग्गज राजपूत प्रत्याशी बसपा से विनीत सिंह, सपा से मनोज सिंह डब्लू और बीजेपी से सुशील सिंह मैदान में थे। ऐसे में राजपूत मतों का बिखराव तय था। ऐसा ही कुछ हुआ भी। लेकिन बहुतायत राजपूत वोट बीजेपी की ओर झुक गए। लेकिन अबकी बार समीकरण बदल गए हैं। मजबूत राजपूत प्रत्याशियों में अब मनोज सिंह डब्लू और सुशील सिंह ही चुनावी मैदान में हैं। मनोज सिंह डब्लू का कहना है कि उनकी बिरादरी के तमाम प्रबुद्ध लोग उनके साथ हैं जो राजपूत होने के असल मायने को आत्मसात कर उसके गौरव को आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि जनता को इज्जत देकर जो सम्मान अर्जित करे वही असली राजपूत है। एक राजपूत के कंधों पर मातृभूति की रक्षा के साथ-साथ दीन-हीन व दुखियों के साथ अबला नारी की रक्षा का भार होता है। जो लोग पैसे व पावर के प्रभाव में आकर अराजकता, अपराध व अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं वह लोग दूसरे हैं। जो लोग लड़ने व लड़ाने की विचारधारा का समर्थक हैं जनता ऐसे लोगों के कृत्य व मकसद को समझ चुकी है। अबकी बार बिरादरी अपने गौरव, मान-सम्मान के लिए खुद चुनाव लड़ रही है और बिना किसी डर-भय के गुलाम मानसिकता को शिकस्त देने का भी काम करेगी।