fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली: ट्रक की चपेट में आने से जीजा-साला की मौत, घटना से मचा कोहराम

चंदौली। पड़ाव क्षेत्र स्थित जैपुरिया स्कूल के सामने जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साला की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

 

 

सकलडीहा क्षेत्र के टिलमिलपुर निवासी कालीचरण (३५) गाजीपुर के करंडा निवासी राजा (२६) के साथ बहन के बहूभोज में शामिल होने के लिए वाराणसी के दुर्गाकुंड गए थे। दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही पड़ाव चौराहे के समीप जैपुरिया स्कूल के सामने पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोग जमा हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे में एक साथ जीजा-साला की मौत से परिजनों को गहरा आघात लगा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Back to top button