
गाजीपुर। आखिरकार गाजीपुर स्थिति शम्स-ए-हुसैनी अस्पताल और ट्रामा सेंटर पर शनिवार को बुल्डोजर चल ही गया। योगी सरकार की यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी गिरोह पर बड़ी चोट है। आपराधिक गैंग आईएस 191 के अति करीबी और शहर के बरबहना निवासी मोहम्मद आजम द्वारा हमीद सेतु के पास गंगा नदी के किनारे बनाए गए शम्स-ए-हुसैनी अस्पताल और ट्रामा सेंटर को जमींदोज कर दिया गया। मानकों की घोर अनदेखी कर इस भारी-भरकम अस्पताल को खड़ा किया गया था।
पूर्व विधायक के आरोपों का भाजपा विधायक सुशील सिंह ने दिया करारा जवाब
मुख्तार अंसारी के अत्यंत करीबी मो. आजम के हमीद सेतु के पास बनाए गए अस्पताल को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के पीछे एनजीटी की गाइडलाइन का हवाला दिया गया हैं। इसके अनुसार गंगा नदी के 200 मीटर के भीतर कोई निर्माण नहीं हो सकता है। सदर एसडीएम ने बताया कि गाजीपुर के मास्टर प्लान के अनुसार उस जमीन का कामर्शियल उपयोग भी नहीं किया जा सकता। इसपर न तो नक्शा पास हो सकता है ना ही कराया गया है। ऐसे में पूरा का पूरा निर्माण ही अवैध था। प्रशासन की इस कार्रवाई से मुख्तार समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है।
किसने की पूर्व विधायक मनोज सिंह को जान से मारने की कोशिश, एएसपी से मांगी सुरक्षा