
चंदौली। जन्म से गूंगी व बहरी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायाधीश की अनुमति से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। मामला नौगढ़ थाना क्षेत्र का है।
थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके चाचा ने दुष्कर्म किया। चार माह बाद किशोरी के पेट में दर्द उठा तो परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर नौगढ़ थाने मे 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। किशोरी का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपित हिमांशु सिंह उर्फ गोलू के विरूद्ध धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को सेमरा मोड़ के समीप से अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव के साथ उपनिरीक्षक लक्ष्मन सिंह, राममिलन, मलिक मुहम्मद, इरशाद अंसारी शामिल रहे।