
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के समीप सोमवार की रात शराब पीने से मना करने पर मनबढ़ युवकों ने तंदूरी हट होटल में जमकर तांडव मचाया। होटल कर्मियों से मारपीट करने के साथ तोड़फोड़ की। इसके बाद वह भाग निकले। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी गई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जगदीशसराय स्थित तंदूरी हट होटल में सोमवार की रात दो युवक पहुंचे। यहां अंदर बैठकर शराब पीने लगे। होटल मैनेजर ने दोनों युवकों को शराब पीने से मना किया। इसपर मनबढ़ युवक स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए चले गए। लेकिन करीब एक घंटे बाद दोबारा दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ पहंचे और पहले एलसीडी टीवी व फ्रीज को तोड़ दिया। वहीं काउंटर पर रखा सारा सामान फेंक दिया। होटल में मौजूद महिलाएं और बच्चे सहम गए। इस होटल संचालक मनीष गुप्ता ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे युवक लाठी-डंडे और हथियार से लैस थे। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सदर कोतवाल अशोक मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।