
चंदौली। 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लाभार्थी स्वंय घर बैठे भी अपना कार्ड बना सकते हैं। लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान से जुड़े राजकीय और निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा।
आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है। लाभार्थी प्लेस्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें। लॉगिन एस बेनेफिशियरी विकल्प पर क्लिक करें। कैप्चा और मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें। फिर “क्लिक हियर फॉर इनरोल ऑफ 70 इयर और मोर” विकल्प पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर डालकर सर्च करें। यदि कोई रिकॉर्ड न मिले, तो पुनः उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करें और ई-केवाईसी के माध्यम से आधार प्रमाणित करें। सभी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज का यह प्रावधान वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत है।