
चंदौली। प्रभारी बीएसए विकायल भारती ने चकिया ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बरौझी के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक की स्कूल के ऑफिस में आपत्तिजनक स्थिति में बैठे होने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मची है।
कंपोजिट विद्यालय बरौझी के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह की विद्यालय के कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में बैठे हुए वीडियो वायरल हुई थी। इस पर प्रभारी बीएसए ने इसकी जांच चकिया बीईओ से कराई थी। मामला सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।
प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने, विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में रुचि न लेने, विद्यालय का माहौल खराने करने, अनुशासनहीनता, शिक्षक आचरण और सेवा नियमों का घोर उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।