
चंदौली। तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शहाबगंज पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज वंदना सिंह के नेतृत्व में शनिवार की रात तकरीबन 44 किलो गांजा के साथ बिहार निवासी तस्कर को पालपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। तस्कर बिना नंबर की हीरो होंडा बाइक से मादक पदार्थ की खेप लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह को सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप लेकर जा रहा है। पुलिस ने पालपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ लिया। बिना नंबर की बाइक पर प्लास्टिक की बोरी में गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने गांजा बरामद करने के साथ ही बाइक को भी सीज कर दिया। पकड़ा गया आरोपित रामदेव राय गांव भगंदा थाना चैनपुर भभुआ बिहार का रहने वाला है।